
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
ईमेल: srini[at]cag[dot]gov[dot]in
संपर्क नंबर: 0120 - 2400046

श्री केश्वन श्रीनिवासन ने अर्थशास्त्र और एमबीए में विश्वविद्यालय डिग्री में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है और सीआईएसए और सीआईए प्रमाण-पत्र भी प्राप्त किए हैं। वह वर्तमान में संधारणीय वित्त के क्षेत्र में भारतीय प्रबंधन संस्थान से पीएचडी कर रहे हैं। उन्हें वित्तीय प्रबंधन एवं लेखापरीक्षा, जोखिम, निधि प्रबंधन, आईटी लेखापरीक्षा, फोरेंसिक और अभिशासन के क्षेत्र में अनुभव है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में पेपर्स प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय और अतंर्राष्ट्रीय सेमिनारों में भाग लिया है और नेतृत्व किया है।
उन्होंने आईएएडी, भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वह ओमान सल्तनत की सरकार के सलाहकार रहे हैं और कई बार संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों और मुख्यालय की लेखापरीक्षा की हैं।
श्री केसवन श्रीनिवासन को निम्नलिखित अधिकारी/कार्यालय रिपोर्ट कर रहे हैं
ए.डी.ए.आई (गसब),महानिदेशक (सरकारी लेखा-I), महानिदेशक (सरकारी लेखा-II),महानिदेशक (यूए)सभी प्रधान महालेखाकार/महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) कार्यालय