
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

अपर उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
ईमेल: singhi[at]cag[dot]gov[dot]in
संपर्क नंबर: 011 - 23238128

सुश्री इला सिंह ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) जीव विज्ञान (1984) और 1986 में एमएससी की। उन्होंने 1988 में भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा में पदभार ग्रहण किया। जनसेवक के रूप में उनका 32 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस अवधि के दौरान उन्होंने भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग में और विभाग के बाहर निम्नलिखित विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
- प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख
- प्रोफेसर, राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान, फरीदाबाद
- महालेखाकार, गुजरात
वर्तमान में वह दक्षिणी क्षेत्र की अपर उपनियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक हैं।
उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षणों अर्थात ग्रुप-ए ‘वित्त एवं लेखा सेवाओं’ के लिए वित्तीय प्रबंधन पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) और ‘ईडीपी पर्यावरण पर अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम’ में भाग लिया।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षणों में भी भाग लिया (1) कैम्ब्रिज में 9वें कैंब्रिज एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम 2012, (2) हेग में सार्वजनिक निजी भागीदारी की लेखापरीक्षा (3) कनाडा के टोरंटो स्थित सेनेका कॉलेज में, प्रोफेशनल ट्रेनिंग कोर्स के लिए आईसीएएस, आईपी एंड टीएएफएस और आईडीएएस के क्रमशः 24वें और 25वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की अध्यक्षता की और (4) इंटरनेशनल सेंटर फार प्रोमोशन ऑफ इन्टरप्राइसेस (आईसीपीई) स्लोवेनिया।
वर्तमान में, वह क्वांटम फिजिक्स की तुलना में मस्तिष्क-शरीर कनेक्ट के क्षेत्र में खोज कर रही है। इन मुद्दों से प्रेरित होकर उन्होंने अपने अनुभव साझा करने के लिए 2019 में दो जर्नल किताबें लिखी हैं।
- ए जर्नल ऑफ सेल्फ डिस्कवरी
- माय विजन इज़ माय मिशन
सुश्री इला सिंह को निम्नलिखित अधिकारी/कार्यालय रिपोर्ट कर रहे हैं
महानिदेशक (दक्षिणी क्षेत्र)लेखापरीक्षा कार्यालयों के 4 राज्य:कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु एवं पुदुचेरी