
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

अपर उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
ईमेल: mathair[at]cag[dot]gov[dot]in
संपर्क नंबर: 011 - 23230189

1989 बैच की अधिकारी, उन्होंने भारत सरकार में 32 वर्षो तक विभिन्न पदों पर कार्य किया हैं। उनके पोर्टफोलियो में जयपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत वाले - अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण लेखापरीक्षा एवं सतत विकास केन्द्र (आईसीईडी) सहित तीन कार्यालयों की स्थापना करना शामिल है। वह दो राज्यों में द्विभाजन के संचालन में भी थी जिससे देहरादून और तेलंगाना में कार्यालयों की स्थापना हुई। उन्होंने रोम में निदेशक, बाहय लेखापरीक्षा, विश्व खाद्य कार्यक्रम के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया है, जो विभाग में प्रशिक्षण संस्थानों का नियमित संकाय है। उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र जीवन से ही लेखन और ट्रेकिंग का शौक है।
सुश्री रेबेका मथाई को निम्नलिखित अधिकारी/कार्यालय रिपोर्ट कर रहे हैं
महानिदेशक (एस.एम.यू , पी.पी.जी एवं समन्वय), प्रधान निदेशक (आईआर)सांख्यिकीय सलाहकार, आर्थिक सलाहकार