परीक्षा
परीक्षा के बारे में | |
अधीनस्थ लेखापरीक्षा/ लेखा परीक्षा अधीनस्थ लेखा/लेखापरीक्षा परीक्षा (एसएएस) एक विभागीय परीक्षा है जो लेखा अधिकारी (ग्रप-बी राजपत्रित अधिकारी) के पद हेतु आयोजित की जाती हैं। एसएएस परीक्षा वर्ष 2021 से एक वर्ष में दो बार आयोजित की जानी है:- परीक्षा-I और परीक्षा -2। एसएएस / आरए / आई / सीपीडी परीक्षा के लिए अधिकारियों की पात्रता निर्धारित करने के लिये वर्ष की कट-ऑफ तिथियां परीक्षा-I के लिए पहली मार्च और परीक्षा -2 के लिए पहली सितंबर होंगी, जब तक अन्यथा किसी विशेष साल में सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिसूचित नहीं किया जाता है ।
एसएएस परीक्षा निम्नानुसार आयोजित की जाती है:
एसएएस परीक्षा में बैठने के लिए योग्यता मानदडं: केवल वही व्यक्ति जिन्होंने भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग के एक विशेष फील्ड कार्यालय में निम्नलिखित में एक या अधिक क्षमता में न्यूनतम 3 वर्ष(वर्तमान में 2 वर्ष) की निरन्तर सेवा की हो और जिन्होंने सफलातापूर्वक अपनी परिवीक्षा अवीध पूरी कर ली हो परीक्षा में बैठने के पात्र हैं :
|