परीक्षा
वापस
परीक्षा के बारे में | |
राजस्व लेखापरीक्षा परीक्षा राजस्व लेखापरीक्षा परीक्षा का आयोजन सिविल लेखा शाखा को छोडकर भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग की सभी शाखाओं के संवर्गों में स्थित सहायक लेखापरीक्षा अधिकारियों/लेखापरीक्षाअधिकारियों/ वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारियों के लिए एसएएस परीक्षा के साथ किया जाता है। इन शाखाओं के सहायक ले.प. अधिकारियों/लेखापरीक्षा अधिकारियों/व.लेखापरीक्षा अधिकारियों के लिए इस परीक्षा में बैठना वैकल्पिक है। राजस्व लेखापरीक्षा परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता मानदंड :
|